Breaking News

कोरोना से लड़ने के लिए इस देश ने उठाया कुछ ऐसा कदम, की अब हो रही काफी तारीफ, जानकर रह जाओगे हैरान

WHO ने इसे अब महामारी घोषित कर दिया है। दुनिया के कई देश इसे लेकर सावधानियां बरत रहे हैं। वहीं एक देश ऐसा भी है जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया लेकिन फिर भी इस देश ने महामारी से निपटने के लिए कमर कस ली है। यही नहीं, कोरोना वायरस को लेकर इस देश की तैयारियां भी तारीफ के काबिल हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य अफ्रीका के एक बेहद छोटे से देश रवांडा ने खास तैयारी की है। 

रवांडा ने अपने यहां हाथ धोने के लिए जगह-जगह वॉश बेशिन लगाए हैं। देश के सभी शहरों की सड़क, फुटपाथ, बस स्टैंड, बैंक, रेस्टोरेंट और दुकानों के बाहर पोर्टेबल सिंक लगाये गए हैं। द न्यू टाइमस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें नजारा कुछ ऐसा दिखाई देता है कि जिधर देखो आपको वहां वॉश बेशिन नजर आ जाएंगे।लोग भी सावधानी बरतते हुए अपने हाथ धोते हुए नजर आएंगे। 
close