Breaking News

परिवार के साथ पैदल जा रहे थे घर लेकिन क्या पता था कि रास्ते मे ही छूट जाएगा साथ, दो छोटे छोटे बच्चो को छोडकर चला गया एक पिता

उक्त परिवार को जयपुर से पुलिस कर्मियों ने एक ट्रक में टोंक तक के लिए बैठाकर रवाना कर दिया। टोंक में शाम साढ़े सात बजे सवाई माधोपुर चौराहे उतरने पर मृतक मुकेश को खून की उल्टी हुई। वहां से पिकअप में बैठकर उनियारा तक आ गए। उनियारा में पिकअप चालक ने उक्त परिवार पुराना बस स्टैण्ड पर उतार दिया। तबीयत बिगडऩे पर 108 एम्बुलेंस को बुलवा उनियारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया। 

जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि रविवार सुबह पोस्टमार्टम व पंचनामा करवा शव परिजनों को सौंप दिया। शव को गांव ले जाने के लिए परिजनों के पास साधन तथा पैसों का अभाव होने पर थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने स्वयं किराये से साधन की व्यवस्था एवं उपखण्ड अधिकारी की स्वीकृति दिलवा शव को गांव के लिए रवाना किया।
close