Breaking News

दोस्तों को घर बुलाकर मना रहा था बर्थडे पार्टी, पुलिस ने समझाया तो झाडऩे लगे रौब, फिर पुलिस ने जो किया जानकर रह जाओगे हैरान

हामारी कोरोना वायरस के कारण शहर में लॉकडाउन और धारा 144 लागू है। बावजूद ऐसे लोग हैं जो नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सुपेला पुलिस ने ऐसे एक मामले में अपने घर में बर्थ डे पार्टी मनाने के लिए अन्य लोगों को बुलाकर भीड़ इक_ा करने पर मामला दर्ज किया है। इस मामले में रतन लाल तांडी, आकार सिका, राधेश्याम छत्रेया को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ धारा 188, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस को दिखा रहा था रौब 
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताता कि मॉडल टाउन में अपने ही घर पर आरोपी रतन लाल तांडी बर्थ-डे पार्टी में लोगों को इक_ा कर ढपली बजा रहा था। सूचना पर स्मृति नगर चौकी पुलिस टीम पहुंची। समझाइश के बावजूद वह रौब झाड़ रहा था। पुलिस ने रतन लाल तांडी और उसके दो साथी आकार सिका, राधेश्याम छत्रेया को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ धारा 188, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
close