क्षय कुमार, वरुण धवन, सुरेश रैना जैसे नामचीन लोगों की लिस्ट में एक और नाम शामिल हुआ है, जिन्होंने कोरोड़ों रुपये PM CARES Fund में दान किए हैं. उनका नाम है-भूषण कुमार. टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन हैं. वही टी सीरीज जो यू ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला चैनल है. इन्होंने ट्वीट कर फंड में डोनेट करने की जानकारी दी. लिखा-
आज, हम बहुत ही बड़े संकट में हैं. और हम सबके लिए लोगों की मदद करना ज्यादा जरूरी है. मैं अपनी पूरी टी-सीरीज परिवार की तरफ से PM केयर फंड में 11 करोड़ रुपये दान करता हूं. हम कोरोना के खिलाफ लड़ सकते हैं और हम लड़ेंगे. जय हिंद. इसके अलावा, भूषण कुमार ने महाराष्ट्र सरकार को भी एक करोड़ रुपये डोनेट किए हैं. उन्होंने इसकी भी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है. लिखा है- इस जरूरत के समय में मैं मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में अपने टी-सीरीज परिवार की तरफ से एक करोड़ रुपये डोनेट करता हूं. मैं आशा करता हूं कि हम जल्द ही इस संकट से बाहर निकल पाएंगे. घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए.

