अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा – यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं। उनको केमिकल डाल कर इस तरह नहलाइए मत। इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा की है। तीनों नेताओं ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा – देश में जारी जबर्दस्त लॉडाउन के दौरान जनउपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं परन्तु प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनाशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दण्डित करना क्रूरता व अमानीवयता है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है. सरकार तुरन्त ध्यान दे।


