Breaking News

Coronavirus: देश में मरीजों की तादाद 1000 के पार, 29 की मौत, जानें कहां-कितने केस, चारो तरफ मचा हाहाकार

Coronavirus: देश में मरीजों की तादाद 1000 के पार, 29 की मौत, जानें कहां-कितने केस
देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्‍या बढ़ती ही जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 1024 हो गई गई जबकि इस महामारी से अबतक 29 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 90 से ज्‍यादा लोग ठीक हो चुके हैं। महामारी को देखते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है, लेकिन फिर भी दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा से लोगों का पयालन जारी है।
यूपी में कोरोना के सबसे ज्‍यादा मरीज गौतमबुद्ध नगर जिले में पाए गए हैं। यहां पर कई दिन पहले सील पारस हाउसिंग सोसायटी में तीन और कोरोना पॉजिटिव रविवार को मिल गए। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 35 पहुंच चुकी है।
वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब यह आंकड़ा 39 पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा इंदौर में 20 लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में अब तक दो मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की रात को बताया, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 39 हो गई है। सबसे ज्यादा 20 लोगों के पॉजिटिव नमूने इंदौर में पाए गए हैं, वहीं उज्जैन में 4, भोपाल में 3, ग्वालियर में 2, जबलपुर में 8, शिवपुरी में दो मरीजों के नमूने पॉजिटिव आए हैं।
close