पुलिस ने बताया कि ब्यूटी को कोर्ट के समक्ष भी प्रस्तुत किया जायेगा ।इधर अस्पताल में ब्यूटी ने पत्रकारों को बताया कि परिवार के लोग उसकी जबरन एक बुड्ढ़े से शादी कराना चाहते थे। इसी जबरदस्ती को लेकर वह घर से भाग गई थी। ब्यूटी ने बताया कि घर से भागकर व मोकामा के रहने वाले अपने ब्याय फ्रेंड से शादी कर ली और डेढ़ साल से उसी के साथ रह रही थी। ब्यूटी ने बताया कि वह अपनी मर्जी से की गई इस शादी से पूरी तरह खुश और संतुष्ट है।
इधर पुलिस ने बताया कि ब्यूटी के भाई ने मोकामा के युवक पर ब्यूटी के अपहरण की प्राथमिकी सिरारी ओपी में दर्ज कराई थी। यह प्राथमिकी 23 जनवरी 2018 को दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई बार मोकामा में लड़के के घर पर छापेमारी भी की थी। इसी कार्रवाई के तहत ब्यूटी खुद पुलिस के समक्ष पेश हुई है। ब्यूटी को कथित रूप से भगाने वाला मोकामा का युवक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।


