Breaking News

उल्टा चांद दिखने की अफवाह पर मुस्लिम इलाकों में मच गया अफरा तफरी, छतों पर भीड़ हुई इकट्ठा, फिर तभी हुआ कुछ ऐसा जानकर रह जाओगे दंग

देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल गई। कानपुर के मुस्लिम मोहल्ले के लोग अफवाह में आकर छत पर पहुंच गए और दोपहर में उल्टे चांद का नजारा लेने का इंतजार करने लगे। अफवाह को रुकता न देख उलेमा आगे आए। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह में न आएं। उल्टा चांद नहीं दिख रहा है।

ऐसा नहीं है कि यह अफवाह सिर्फ कानपुर तक ही सीमित रही। बरेली जिले में भी लोग छतों पर उल्टा चांद देखने के लिए पहुंच गए। देखते ही देखते हर घर के छत पर लोग इकट्ठा हो गए। इससे पहले मेरठ में एक अफवाह फैली थी कि अगर आप रात को सोए तो शरीर पत्थर बन जाएगा। इस मामले में पुलिस ने करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया था।

बीते 23 मार्च को मेरठ समेत वेस्ट यूपी के तमाम गांवों में लोग रातभर जागते रहे। अफवाह फैली कि कई जगह सोते-सोते लोग पत्थर बन गए हैं। गांव पलट गया है। भूकंप आने वाला है। खबर एक से दूसरे गांव होते हुए पूरे वेस्ट यूपी में फैल गई। बच्चे, महिलाएं और पुरुष चारपाई छोड़कर सड़कों पर आ गए। जो लोग सो रहे थे, उन्हें भी घर वालों ने जगा दिया। अफवाहों को काबू करने के लिए कई जगह पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा।
close