जानकारी के अनुसार, रिश्तेदार युवक से प्रेम सम्बंध होने पर युवती कुंती उसके साथ भागने की योजना बना रही थी। इस बदनामी के डर से पिता—पुत्र ने उसकी हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार पिता—पुत्र रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर कुंती को नहर पर ले गए, जहां दोनों ने तार से उसका घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया था। एसओ हरदुआगंज संदीप सिंह ने रविवार को बताया कि हत्या में प्रयुक्त तार को आरोपियों की निशानदेही बरामद कर लिया है। साथ ही कार्यवाही कर पिता राजू व भाई भूपेंद्र को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

