Third party image reference
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत सरकार ने उन सभी लोगों का बैंक में खाता खुलवाया था, जो आर्थिक रूप से कमजोर थे. अब एक तरफ जहां कोरोना वायरस की महामारी के चलते दुनिया भर के लोग खौफ के साए में जी रहे हैं तो वहीं देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है, ऐसे में भारत सरकार ने जन धन खाताधारकों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. इसके लिए सरकार इन खाताधारकों के बैंक अकाउंट में अगले तीन महीने तक पैसा भेजेगी.
सरकार हर महीने देगी 500 रुपये
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जनधन खाते में अगले तीन महीनों तक प्रत्येक महीने 500 रुपये डालने का ऐलान किया है. खास बात यह है कि इस योजना का पूरा लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी जन धन योजना के खाते में हिस्सेदारी 53 फीसदी है. अर्थात जन धन योजना के तहत कुल खोले गए खातों में से 53 फीसदी खाते महिलाओं के हैं. वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद देश की करीब 20 करोड़ महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
जनधन खातों में मिलती हैं ये सुविधाएं
सरकार की ओर से खोले गए जीरो बैलेंस जनधन खातों में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती है. इसमें आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा (Overdraft Facility) के साथ-साथ रुपे डेबिट कार्ड भी मिलता है. इस कार्ड पर आपको 1 लाख रुपये एक्सिडेंट इंश्योरेंस फ्री (Free Accident Insurance) का लाभ भी मिलता है.
मिलती है चेकबुक की सुविधा
इसके अलावा अगर आप चेकबुक लेना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि आपको अपने खाते में कुछ राशि हमेशा बनाकर रखनी होती है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको चेकबुक मिलने में परेशानी हो सकती है.
इसके अलावा भी मिलती हैं कई तरह की सुविधाएं
- पूरे भारत में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा.
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत सीधे जनधन खातों में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.
- छह माह तक खातों का संतोषजनक संचालन के बाद ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी की सुविधा मिलती है.
- प्रति परिवार, खासकर परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.

