Google Image
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के लगभग 10 लाख से ज्यादा मरीज हो चुके है.इस चीनी महामारी ने दुनियाभर के देशों को अपने घुटना पर खड़े कर दिया है और सभी देशों की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह से चरमरा गई है.एक रिपोर्ट के मुताबिक 50 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वाइरस से अपनी जान गवां चुके है और कई लाख लोग इससे अभी भी पीड़ित है.हर दिन दुनियाभर से हज़ारों की संख्या में मरीज की पहचान की जा रही है और लोगों को तुरंत आइसोलाइन किया जा रहा है,ताकि दूसरे लोगों में इस महामारी को फैलाने से रोके जा सके.हालांकि दुनियाभर के सभी डॉक्टर, वैज्ञानिक और मेडिकल टीम मिल कर इसका अध्ययन कर रही है.
Google Image
लेकिन WHO के मुताबिक अभी तक इसका कोई इलाज नहीं मिल सका है,सिर्फ कीट तैयार हुई है जो इस वाइरस की पहचान कर रहा है.यही कारण है लोग बहुत ज्यादा सदमा में है और इस जानलेवा वाइरस से बच ने के लिए अपने घरों में बंद हो चुके है.दरअसल एक शोध के मुताबिक दुनियाभर में अब तक जितने भी लोग इस वाइरस से अपनी जान दे चुके है, उनमें से ज्यादातर लोग अपने शारीरिक रूप से कमजोर और पहले से ही कई तरह के बीमारी के शिकार थे और कई लोग ज्यादा उम्र दराज के लोग भी शामिल थे.यानि की यदि आपके शरीर में रोग प्रतिकारक की क्षमता बेहद मजबूत है,तो आप इस खतरनाक वाइरस से लड़ सकते है.लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी सावधानी बरतना पड़ेगा और अपने आप को बाकी लोगों से दूर रखना होगा.
एक रिपोर्ट में यह साफ खुलासा हुआ है की यदि आप भीड़-भाड़ और लोगों से शारीरिक रूप से मिलने से बचे तो आपको कोरोना वाइरस छू भी नहीं सकता.कई लोगों के मुताबिक कोरोना वाइरस सांस लेने से फैल रहा है,लेकिन हमारे जानकारी के मुताबिक ये वाइरस हवा से ज्यादा लोगों के द्वारा फैल रहा है जिससे बचना जरूरी है.इसके साथ ही यदि आप किसी से भी हाथ मिलाने या कोई भी सामान लेने के बाद हाथ को अच्छे से नहीं धोते या फिर अपने हाथ के नाखून कुतरते या बालों लगातार हाथ लगाते है,तब भी आप कोरोना वाइरस के चपेट में आ सकते है.
Google Image
लेकिन अगर आप गलती से भी किसी वस्तु या किसी व्यक्ति के संपर्क में आ जाते है,तो तुरंत अच्छे साबुन या सेनेटाईजर और साफ पानी से हाथ को धोए और साफ कपड़े से पोंछ लें.क्योंकि यही एक सबसे बेहतर तरीका है,जो आपको इस बीमारी से दूर रख सकता है.इस लिए खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने का प्रयास करें,क्योंकि यदि आप ठीक रहेंगे तो सभी अपने लोगों को भी ठीक और सुरक्षित रख सकते है.
दोस्तों यदि ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो कृपया सभी अपने लोगों के साथ जरूर शेयर करें और इस बेहतरीन पोस्ट को एक लाइक कर हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें फॉलो जरूर कर लें.



