बेटी से दोस्ती पर एतराज जताने पर पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर सोनू उर्फ सोहनलाल की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने कई घंटों तक सोनू का इंतजार किया और जब वह सो गया तो उस पर हमला कर दिया। हरमाड़ा इलाके में सर्वोदय कॉलोनी में 21 सितंबर को हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बजरंग सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय उर्फ किशन बुनकर निवासी शाहपुरा हाल हरमाड़ा और आसिफ निवासी दूदू का है। गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।
ऐसे पकड़े गए हत्यारे
घटना का पता चलने के बाद भी दोनों आरोपी इलाके में ही घूमते रहे। पुलिस के सामने भी आए, लेकिन किसी को संदेह नहीं हुआ। हरमाड़ा थाने का कांस्टेबल घनश्याम शर्मा ने तकनीकी अनुसंधान किया तो पता चला कि मृतक के मामा के बेटे हर्ष के पास आसिफ नाम के व्यक्ति का कई बार फोन आया था। हर्ष से पूछताछ की तो पता चला कि संजय ने उस नंबर से फोन किया था और पूछा था कि सोनू घर गया या नहीं। यहां संदेह पुख्ता हुआ तो पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो खुलासा हो गया।
दोस्ती के लिए किया था मना
आसिफ व संजय दोनों मजदूरी का कार्य करते थे और एक ही कमरे में रहते थे। नजदीक ही सोनू का अपने मामा के घर पर आना जाना था। उसे पता चला कि संजय मामा की बेटी से दोस्ती रखता है। उसने संजय को दूर रहने की हिदायत दी। इससे वह नाराज रहने लगा।

