Breaking News

शैंपू खत्म होने पर पिता-पुत्र ने वो किया जिसको सभी को अपनाना चाहिए!

इसके अलावा रवि ने ना सिर्फ अपने घर के बाहर पोस्टर चिपकाए हैं, बल्कि गेट पर ताला लगाकर भी रखते हैं। मोहल्ले के लोगों को भी पोस्टर बांटे हैं। इन पर लिखा है कि डरना जरूरी है, घातक बीमारी कोरोना वायरस से बचें और बचाएं। 14 अप्रैल तक अपने घर से निकलने की मूर्खता ना करें। शासन, प्रशासन और प्रधानमंत्री की अपील में सहयोग करें। मीडिया कर्मी , पुलिस अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर का सहयोग करें।
टेढ़ी बगिया स्थित नगला किशन लाल निवासी रवि कुमार प्रजापति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके तीन बच्चे सौम्या 8 साल सानिया, 10 साल और बेटा यशांक 6 साल हैं। पत्नी ललिता ग्रहणी है। रवि कुमार ने बताया कि जब से देश में लॉक डाउन लगा है, वो घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। अपने बच्चों को भी घर से बाहर जाने से मना कर दिया है। इस बात से बच्चे भी सहमत हैं।
रविवार घर के अंदर से ताला लगाकर रखते हैं। घर में जितना भी राशन था, उसी से अब तक काम चला रहे हैं। उन्होंने मोहल्ले के लोगों को भी समझाने के लिए घर के बाहर पोस्टर चिपकाया है, जिस पर लिखा है कि डरना जरूरी है। लॉक डाउन का पालन करें। अपने घरों में रहे। घर में ताला लगा कर रखें। रवि कुमार ने पिछले दिनों मोहल्ले के 60 घरों में भी पोस्टर बांटे हैं। यह पोस्टर भी उन्होंने अपने घर से बाहर ना निकल कर दरवाजे के नीचे से ही लोगों को दे दिए। लोगों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है। सभी अपने घरों के आगे पोस्टर चिपका रहे हैं।
close