Breaking News

बड़ा हादसा : चाय बना रही थी इस क्रिकेटर की पत्नी, अचानक फट गया सिलेंडर, और उसके चेहरे पर...

यह हादसा 27 मार्च को हुआ था. हालांकि वह अब ठीक हो रही है और 29 मार्च को उन्‍होंने इस घटना के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा कि वह अपनी भावनाओं के बारे में नहीं बता सकती और उनके लिए किसी भी तरह से आसान नहीं है. संचिता ने कहा कि वह मौत के काफी करीब थीं. यदि वह अपने हाथों से चेहरे को कवर नहीं करती तो शायद पूरा चेहरा ही जल जाता. अब जलने के बाद उन्‍होंने अपने बाल कटवा लिए हैं. उन्‍होंने कहा कि वह नहीं जानती अगर आग उनके चेहरे तक पहुंच जाती तो क्‍या होता. इसीलिए सभी सावधान रहें.

वर्ल्‍ड कप के बाद हुई थी शादी

पिछले साल वर्ल्‍ड कप शुरू होने से पहले अप्रैल में लिटन दास और संचिता ने सगाई थी. वर्ल्‍ड कप खत्‍म होने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. निजी कारणों के चलते लिटन दास श्रीलंका दौरे पर नहीं गए थे. फिलहाल कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी के चलते बांग्‍लादेशी खिलाड़ी भी घर में रहने पर मजबूर हैं. लिटन ने भी इस महामारी से निपटने के लिए योगदान दिया. उन्‍होंने बांग्‍लादेश क्रिकेट की अपनी आधी सैलेरी दान कर दी थी. लिटन उन 26 प्लेयर्स में से एक हैं, जिन्‍होंने कदम आगे बढ़ाया और इस महामारी से निपटने के लिए 26 लाख टका जुटाए.
Loading...
close