Breaking News

सावधान! सरकार ने बंद कर दिए हैं ये इलाके, भूलकर भी नहीं जाएं यहां...अगर भूलकर भी गये तो हो सकती है जेल और इतने लाख का जुर्माना

कोरोना वायरस की वजह से सरकार ने कई इलाकों में जाने पर रोक लगा दी है। क्योंकि इन जगहों पर जाते ही कोरोने होने का खतरा है। यह फैसला असम सरकार ने लिया है। इसके तहत राज्य में संरक्षित वन्य क्षेत्रों को बंद करने का आदेश दिया गया है। अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव वार्डन एम के यादव द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। 
इस अधिसूचना में कहा गया कि जब तक कोविड-19 की रोकथाम नहीं कर ली जाती तब तक बाघ अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान और अन्य अभयारण्य जैसे संरक्षित क्षेत्रों में एकत्रित होने से बचें। बाघ अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान और अन्य अभयारण्य को 17 मार्च से 29 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

वहीं, गुवाहाटी स्थित असम राज्य चिड़ियाघर सह वनस्पति उद्यान को तत्काल प्रभाव से 29 मार्च तक आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है। आदेश में फिल्मों की शूटिंग और शोध कार्य के लिए दी गई अनुमति भी 29 मार्च तक निलंबित कर दी गई है।
close