Breaking News

दो सगे भाइयों को नहीं मिला साधन तो पैदल ही इंदौर से उमरिया तक का तय कर दिया सफर.... और फिर जो हुआ...

ऐसे में यहां से बाहर गए लोग अपने शहर व गांव पहुंचने के लिए साधन नहीं मिलने पैदल ही कूच रहे हैं। इंदौर से सड़क मार्ग होते हुए शनिवार की सुबह छोटी छादा निवासी दो सगे भाई वाल्मीकि यादव उम्र 25 एवं नोहित पिता नंद लाल यादव उम्र 18 वर्ष भूखे प्यासे मुख्यालय पहुंचे, जहां कुछ समाजसेवियों ने फल, दूध, पानी आदि देकर दोनों युवा भाइयों का परीक्षण कराया। 

परीक्षण में दोनों युवा नेगेटिव पाए गए हैं। नोवेल कोरेना संक्रमण फैलने के बाद से ही पूरा देश लॉक डाउन है, ऐसी विषम परिस्थितियों में महानगरों में काम करने वाले पैदल ही गंतव्य की ओर रवाना हो चले है, ऐसी ही परिस्थिति का शिकार ये दोनों युवा भाई थे, जिसके बाद इंदौर से पैदल ही घर आना जरूरी समझें।
close