Breaking News

हफ्तेभर बाद अपने घर पहुँचा पुलिस कर्मी फिर वो हुआ जो आपको रुला देगा....

तस्वीरों में अपने घर के बाहर खाना खाते पुलिसकर्मी का नाम है लोकेन्द्र बहुगुणा. लोकेन्द्र टिहरी के रहने वाले हैं और फिलहाल देहरादून के लक्ष्मणचौक की चौकी में एस.आई. के पद पर तैनात हैं. कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगे होने के चलते उनपर काम का बोझ बढ़ गया था.जिसके चलते लोकेन्द्र एक हफ्ते से घर नहीं जा पा रहे थे. एक दिन टाइम लगा तो घर चले गए.

जब घर गये तो उनका इंतजार उनकी पत्नी और दो बच्चे कर रहे थे. इतने दिनों बाद पत्नी और बच्चों को गले से लगा लेने का मन सभी का करता ही है लेकिन लोकेंद्र अपनी वजह से अपने परिवार को मुसीबत में नहीं डालना चाहते थे इसलिए एहतियात रखते हुए घर के बाहर ही रहे. पत्नी ने उनके लिये खाना बाहर ही रख दिया जिसे कुछ देर में खाकर लोकेन्द्र अपनी ड्यूटी पर चले गए. बच्ची गले लगने की जिद करती रह गयी लेकिन एक बाप अपनी बच्ची से बिना मिले ही घर के बाहर से आँखो में आंसू लेकर लौट गया.
close