कोरोनावायरस इस समय पूरी दुनिया के लिए समस्या बना हुआ है। आपको बता दें कि भारत में दिन प्रतिदिन कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, कोरोना से संक्रमित अब मरीजों की संख्या इस समय 900 के पार पहुंच चुकी है। इसी कारण 24 मार्च को भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉक डाउन करने का फैसला किया था लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
लॉकडाउन का नियम तोड़ मस्जिद में पढ़ी गई नमाज
Third party image reference
कई लोग जहां सड़कों पर खुलेआम गुट बनाकर घूम रहे हैं तो वहीं कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं, जो इन आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। मोदी सरकार ने लॉकडाउन के समय मस्जिदों में नमाज पढ़ने से मना किया था लेकिन इसके बावजूद भी जुम्मे के दिन कई जगहों पर भारी संख्या में लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए एकजुट हुए लेकिन मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले इन लोगों को लॉकडाउन का नियम तोड़ना काफी भारी पड़ गया।
Third party image reference
मोदी सरकार के लॉकडाउन के आदेश के बाद भी उत्तर प्रदेश के बहराइच में खरसिया क्षेत्र की एक मस्जिद में पूरी जमात के साथ मस्जिद के मौलवी ने नमाज अदा की इस की खबर मिलते ही योगी सरकार ने सख्त एक्शन ले लिया। पुलिस ने इस मस्जिद में मौजूद मौलवी इरफान खान समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Third party image reference
पुलिस अब जल्द ही इन लोगों पर कार्यवाही करने वाली है इसके साथ ही इटावा की एक मस्जिद में दर्जनों की संख्या में लोग मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे। नमाज के बाद पुलिस ने नमाजियों को पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया, जिसका सोशल मीडिया पर काफी विरोध भी हो रहा है।
दोस्तों आपको इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।



