रामपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कूचा फरगना में एक चाचा-भतीजा ने कंट्रोल रूम में कॉल किया। फोन करके पान भेजने की मांग की। कॉल करने वाले ने बताया कि उनसे बिना पान के रहा नहीं जा रहा है। इस मांग से जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी काफी हैरानी हुई। कोतवाली थाने की पुलिस ने आज दोनों को हिरासत में ले लिया। जिला प्रशासन दोनों चाचा- भतीजे से नालियों की सफाई करवा रहा है, ताकि समाज में एक मैसेज जा सकें।
ऐसी कॉल्स को किया जा रहा ब्लॉक
रामपुर के एसपी शगुन गौतम ने कहा कि मुताबिक इस तरीके की कॉल्स पुलिस के लिए काफी परेशानी का सबब बन गए हैं। ऐसे कॉल्स को ब्लॉक किया जा रहा है। ऐसे लोगों को मारने से बेहतर सामाजिक रूप से उन्हें शर्मिंदा करना ही ज्यादा आवश्यक है।
एसपी ने कहा कि इस तरीके की मांग करने वालों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला तो बन नहीं रहा, लिहाजा उन्हें सामाजिक रूप से शर्मिंदा करना ही उन्हें रोकने का एकमात्र तरीका है। एसपी ने कहा कि लोगों को समझाया जा रहा है कि इस तरीके की कॉल्स में जितना समय बेकार होता है। उतने समय में कई जरूरतमंद लोगों को आवश्यक चीजें पहुंचाने में सफलता मिल जाती है।पहुंचाने में सफलता मिल जाती है।

