लेकिन इसी दौरान पुलिस कुछ ऐसे काम कर जाती है, जो उसके रवैये पर सवाल खड़ा कर देता है. मध्य प्रदेश के छत्तरपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को कुछ मजदूर सड़क पर मिल गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक छत्तरपुर के गौरीहार में महिला सब इंस्पेक्टर ने सड़क पर मौजूद एक मजदूर को पकड़कर उसके माथे पर लिख दिया, "मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहना". मजदूरों ने कहा कि वे काम से घर लौट रहे थे.
हालाँकि अच्छी बात ये है की जब इस बात की जानकारी जिले के एसपी को चली तो उन्होंने इस महिला सब इंस्पेक्टर पर करवाई करने की बात कही. एसपी ने कहा की इस महिला पुलिस कर्मी ने कानून का उल्लंघन किया है और नियमों के मुताबिक उनपर करवाई होगी.


