Breaking News

पिता की सूनी दुकान पर ग्राहक लाने के लिए बेटे ने उठाया कुछ ऐसा कदम, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश...

दोस्तो इसके साथ ही उसने अपने बाप की इस दुकान की फोटो भी पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- ''मेरे पिता काफी दु:खी हैं, क्योंकि उनकी नई डोनट दुकान में कोई भी ग्राहक नहीं आ रहा है।' दोस्तो ऐसे में युवक का ये इमोशनल पोस्ट बहुत अधिक वायरल हो गया और इसे लगभग 3 लाख से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है, एवं 7 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है।
जानकारी के लिए बता दे कि इसे न केवल साधारण जनता ने, बल्कि यूट्यूब स्टार Casey Neistat ने भी इस पोस्ट पर रिट्विट किया है। साथ ही Casey के सिवा स्वयं ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल ने भी इस पर रिस्पॉन्स किया है। दरअसल, स्वयं ट्विटर ने पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि- 'हम कल सवेरे मुलाकात करने आ रहे हैं।' दोस्तो इसे उसके पिता की दुकान पर ग्राहक आना शुरू हो गए और वो दुकान पूरे टेक्सास मे फेमस हो गई।
Loading...
close