इस बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए रात में कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत 12 हजार रुपए नकदी पार कर दिया। सुबह जब महिला की नींद खुली तो दूसरे कमरे का ताला टूटा देख उसकी आंखे फटी रह गई। भीतर जाकर देखा तो चोरों ने आलमारी में रखे नकदी व सोने-चादी को पार कर दिया था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
चोरी में गए सामान की कीमत 35 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है। इतना ही नहीं चोरों ने किराए के मकान में रहे रहे इंदिरा सिंह गोंड़ के मकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

