Breaking News

कोरोना के समय अपने कार में बैठकर कर रहे थे ऐसा गलत काम और तभी पकड़ा गए... और फिर जो हुआ वो जानकर रह जाओगे दंग

गांधी नगर मार्केट में किराना स्टोर संचालक के साथ नगर निगम के उद्यान निरीक्षक की मारपीट हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो उनकी गाड़ी एक शराब की बोतल रखी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उद्यान निरीक्षक का कहना है कि मूल्य से अधिक दाम पर सामान बेचने का विरोध करने पर लोगों ने उनके साथ बदसलूकी व मारपीट की है। 
अजय कुमार नगर निगम में उद्यान निरीक्षक हैं। रविवार सुबह वह गाड़ी लेकर किराना स्टोर से सामान खरीदने गए थे। उनकी गाड़ी पर नगर निगम का स्टीकर लगा हुआ है। इस दौरान स्टोर संचालक से उनकी मारपीट हो गई। लोगों ने उनकी गाड़ी पर लगे स्टीकर की फोटो खींचकर पुलिस को भेज दी। गाड़ी में शराब की बोतल मिलने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

पूछताछ में अजय ने पुलिस को बताया कि स्टोर पर अधिक मूल्य पर खाद्य पदार्थों को बेचा रहा था। उन्होंने इसका विरोध किया तो उल्टे उन्हें फंसा दिया गया है। थाना सिहानीगेट के एसएचओ गजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपित को मुचलके पर छोड़ दिया गया है। आरोपित की गाड़ी में शराब की एक बोतल मिली थी।
close