Breaking News

किराए के मकान रह रहा छात्र दो दिन से पानी के साथ खा रहा था रोटी" और फिर...

इसे देखते हुए परतला के महाराजा सेवा समिति के युवाओं ने ऐसे लोगों का पता लगाना शुरु किया जो किराए के मकान में रह रहे हैं या फिर जिनके पास कोई नहीं पहुंच पा रहा है। इसी दौरान युवाओं को पता चला कि श्रीवास्तव कॉलोनी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा एक छात्र दो दिनों से पानी के साथ रोटी खा रहा है। उसके पास इतना पैसा भी नहीं है कि वह कुछ खरीद सके। ऐसे में परतला के महाराजा सेवा समिति के युवाओं ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उसे खाना दिया और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की।

जब तक लॉकडाउन तब तक कराएंगे भोजन 

परतला के महाराजा समिति के उमेश चौहान ने बताया कि हमलोग लगभग 40 युवा पिछले चार दिनों से जरुरतमंदों को खाना पहुंचा रहे हैं। सभी युवा एक साथ मिलकर खाना बनाते हैं और उसकी पैकिंग कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरुरतमंदों को बांट रहे हैं। हमने सोशल साइट्स, वाट्सअप ग्रुप पर अपने मोबाइल नंबर भी डाल रखा है कि जिसे जो जरुरत हो तत्काल फोन करे। उमेश ने बताया कि दोपहर 12 से तीन बजे तक हमलोग शहर में खाना देने के लिए निकल रहे हैं। यह कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक लॉकडाउन है
close