आप को बता दें कि पिछले साल भी चीन में कोयला खदान में हादसे हुई थी जिसमें 21 मजदूरों की मौत हो गई थी। शांक्सी प्रांत हुए इस हादसे में कोयला खदान की छत ढह गई जिसमें दर्जनों खनिक कर्मी दब गए। रविवार को बचावकर्मियों को खदान में फंसे 2 और खनिक कर्मियों के शव मिले। जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21 हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दुर्घटना शनिवार शाम लगभग 4.30 बजे शेन्मू शहर में बेजी माइनिंग कंपनी के लिजियागोउ कोयला खदान में हुई।
हादसे के समय 84 लोग खदान में काम कर रहे थे, जिनमें से 66 को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में भी चीन में कोयला खदान दुर्घटना में पांच मजदूर मारे गए थे। यह दुर्घटना फुजियान प्रांत के लोनग्यान शहर के एक कोयला खदान में हुई थी। कोयला खदान में होने वाले हादसों में मृतकों की संख्या में हालांकि कमी आई है लेकिन चीन में खदान हादसे आम हैं। चीन विश्व का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश है।


