Breaking News

पत्नी कासफेद कोट पहनकर निकला नर्स का पति,बताने लगा खुदको डॉक्टर पुलिस के सामने खुल गया झूठ! और फिर...

एक व्यक्ति पत्नी का कोट पहनकर घर से निकल गया। पुलिस ने चेकिंग में पकड़ लिया। इस पर खुद को डाक्टर बताने लगा। लेकिन पुलिस ने उसका झूठ पकड़ लिया। पुलिस पकड़कर उसे थाना लोहामंडी ले आए। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना एमएम गेट निवासी भूपेंद्र की पत्नी एक अस्पताल में नर्स है। वह पत्नी को अस्पताल छोड़ने दो पहिया वाहन से आया था। मगर, घर से निकलते समय पत्नी का सफेद कोट पहन लिया। नोबस्ता पर लोहामंडी पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने चेकिंग में रोक लिया। इस पर खुद को डाक्टर बताने लगा। 
यह देखकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। इस पर भूपेंद्र सकपका गया। बाद में सच बता दिया। पुलिस ने भूपेंद्र को पकड़ लिया। इसके बाद थाना लोहामंडी में धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया। थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि भूपेंद्र को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया गया है।
close