Breaking News

जानें कोरोना की जंग में कौन बना सबसे बड़ा दानवीर! अंबानी, अडानी, टाटा या महिंद्रा?

पूरी दुनिया न दिखाई देने वाले एक दुश्मन से जंग लड़ रही है. और भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है, लगभग 1100 से अधिक संक्रमित है और 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दुनियाभर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 34,610 हो गई तथा इससे संक्रमण के कुल मामले 727,080 हो गए।

जानें कोरोना की जंग में कौन बना सबसे बड़ा दानवीर! अंबानी, अडानी, टाटा या महिंद्रा?
Third party image reference
पूरा देश अभी लॉकडाउन है, सारे काम ठप्प है, कई लोग बेरोजगार हो रहे है, कई लोग भूखे है, जिनके लिए कई खिलाड़ी से लेकर फ़िल्मी सितारे ने दान करने का ऐलान किया है, और इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको देश के उन गिने चुने अरबपति के बारे में बतायेंगे, जिन्होंने कोरोना की जंग में सबसे अधिक दान किया है.
अनिल अग्रवाल - वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड - 100 करोड़
वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कोरोना से जंग के लिए 100 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है।

Third party image reference
अडानी, जिंदल ने दिए 100 करोड़
अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी और दिग्गज स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप के मुखिया सज्जन जिंदल ने 100-100 करोड़ रुपये के दान का ऐलान किया है। इसके अलावा उदय कोटक की ओर से 60 करोड़ रुपये का दान दिया गया है। इसी तरह कल्याण ज्वैलर्स ने 10 करोड़ और मोतीलाल ओसवाल ने 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

Third party image reference
आनंद महिंद्रा ने अपनी पूरी सैलरी
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी पूरी सैलरी दान करने का फैसला लिया है। इसके अलावा उन्होंने अपने महिंद्रा हॉलिडे रिजॉर्ट को भी अस्पताल के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए खोलने की बात कही है। यही नहीं अपनी फैक्ट्रियों में उन्होंने कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए वेंटिलेटर तैयार कराने का भी ऐलान किया है।

Third party image reference
Paytm ने दिए 500 करोड़ रुपये
ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम ने 500 करोड़ रुपये की रकम दान करने का ऐलान किया है। कंपनी के मुखिया विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि उनकी कंपनी ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ रुपये जमा करने का फैसला लिया है।

Third party image reference
रतन टाटा ग्रुप ने 1,500 करोड़ रुपये
चैरिटी के लिए मशहूर रहे रतन टाटा के नेतृत्व वाले टाटा ग्रुप ने 1,500 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है।

Third party image reference
मुकेश अंबानी ने पीएम केयर में 500 करोड़ रु के साथ बहुत कुछ
रिलायंस इंडस्ट्री ने प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएम केयर) में 500 करोड़ रुपये देने की सोमवारको घोषणा की। इसके अलावा समूह ने पांच-पांच करोड़ रुपये महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है।

Third party image reference
रिलायंस इंडस्ट्री ने इतना ही नहीं बल्कि पांच लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराया जाएगा। इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोवड-19 अस्पताल मात्र दो हफ्तों में तैयार किया था।
Source: jansatta
आपका इस आर्टिकल पर क्या विचार है, आप हमें कमेंट बॉक्स में जवाब दे सकते है और पसंद आये तो, इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें...
close