Breaking News

एक दुकान के ना खुलने से परेशान हैं लोग, जानकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी..

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में लोगों को जरूरत का सामान लेने के लिए थोड़ी छूट दी जा रही है। ऐसे में गोरखपुर के लोगों ने एक अलग ही मांग कर दी, जिसे जानकर आपकी हंसी निकल जाएगी। यहां लोगों की मांग है कि आवश्यक सामानों की अगर दुकान खुल रही है तो ऐसे में शराब का ठेका भी खुलना चाहिए। 
आखिर ये तो लोगों की जरूरत का एक हिस्सा है। दरअसल, कोरोना वायरस के कारण के बहुत से लोग शराब नहीं पी पा रहे हैं। वे अंग्रेजी हो या देसी सभी दुकानों पर अपना जुगाड़ लगा रहे हैं। वे मॉडल शॉप के दुकानदारों को फोनकर सिफारिश कर रहे हैं कि 'भाई कोई व्यवस्था कर दीजिए, कई दिन हो गया, अब तक पीने के लिए शराब नहीं मिली।' दुकानदार के मना करने पर सरकार को भलाबुरा बता रहे हैं।

उनका कहना है कि जिस तरह से आवश्यक सामग्री आटा, चावल, सब्जी और फल-फूल की दुकान खुली हैं, उसी तरह से आवश्यक सामग्री में भी शराब को भी शामिल कर उनकी भी दुकानें खोल दी जानी चाहिए। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी वीपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रदेश सरकार का है, हम लोग इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। हरियाणा और मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें खोली गई थी लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए, उसे बंद कर दी गई।
close