Breaking News

मैं गर्भ में 9 महीने रह सकती हूं तो देश के लिए आप 21 दिन क्यों नहीं..." मासूम की अपील ने जीत लिया PM का दिल तो PM मोदी ने किया

पीएम मोदी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, दिलचस्प और भाव भी बहुत गहरा। फोटो में एक बच्ची के हाथ में प्लेकार्ड है। इस पर लिखा है, अगर मैं मां के गर्भ में 9 माह रह सकती हूं तो भारत मां के लिए हम 21 दिन घर पर क्यों नहीं रह सकते।

मन की बात में लोगों से मांगी माफी
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात के माध्यम से जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा,  पिछले दिनों कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं, जिनसे गरीबों को परेशानी हुई। सभी लोगों से क्षमा मांगता हूं। मैं आप सबकी परेशानी को समझता हूं। लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इसके सिबाय कोई चारा नहीं था। किसी का मन नहीं करता है, लेकिन मुझे आपके परिवार को सुरक्षित रखना है। इसलिए दोबारा क्षमा मांगता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, हमारे यहां कहा गया है कि बीमारे से पहले ही उपाय कर लेने चाहिए। कोरोना का इंसान को खत्म करने की जिद पर अड़ा है। इसलिए सब लोगों को एकजुट होकर लॉकडाउन का पालन करने का संकल्प लेना होगा। लॉकडाउन में धैर्य दिखाना ही है। कुछ लोग कोरोना गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। लेकिन मैं कहता हूं कि इस गलत फहमी में न रहें, कई देश बर्बाद हो गए।
close