Breaking News

अपने नेत्रहीन बेटी को लेकर दिल्ली से 800 किलोमीटर दूर अपने गांव पैदल ही निकल गए सिकंदर शर्मा

ऐसे ही दिहाड़ी मजदूरों में से एक सिकंदर शर्मा हैं जो अपनी नेत्रहीन बेटी के साथ उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर से आकर दिल्ली में रह रहे थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी रोज कमाई का जरिया खत्म हो चुका है। हालात जल्द नहीं सुधरने की आशंका जान सिकंदर शर्मा अपनी बेटी को साथ लेकर पैदल ही अपने गांव सिद्धार्थ नगर के लिए निकल गए। उन्होंने बताया कि अभी हालात पता नहीं कब सुधरेंगे और यहीं रहे तो खाने पीने के लाले पड़ सकते हैं, ऐसे में समय रहते अपने गांव निकल रहे हैं। 
सिकंदर शर्मा ने बताया कि उनका गांव दिल्ली से लगभग 800 किलोमीटर दूर है और फिलहाल वे पैदल चल रहे हैं लेकिन उनको उम्मीद है कि आगे बस मिल जाएगी। हालांकि, सिकंदर शर्मा ने यह भी बताया कि वे अपनी बेटी के साथ अकेले नहीं जा रहे हैं बल्कि उनके साथ गांव के और लोग भी हैं, लेकिन बेटी नेत्रहीन है ऐसे में परेशानी ज्यादा हो रही है। देशभर में सिकंदर शर्मा जैसे हजारों लोग होंगे जिन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा होगा।
close