Breaking News

सीएम योगी ने आनंद विहार में भीड़ देखने के बाद किए ये 5 बड़े फैसले, दिए सख्त आदेश

कोरोना के कारण पूरे देश में 21 दिनों का लाभ डाउन है प्रत्येक प्रदेश अपने अपने तरीके से कोरोना और लॉकडाउन की तैयारी कर रहा है लेकिन दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले कई मजदूर फंसे हुए हैं और शनिवार रात हजारों की संख्या में मजदूर आनंद विहार बस टर्मिनल पर इकट्ठा हो गए, जिससे स्थिति काफी भयावह हो गई।

सीएम योगी ने आनंद विहार में भीड़ देखने के बाद किए  ये 5 बड़े फैसले, दिए सख्त आदेश
Third party image reference
इसी को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला किया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग करके इस खतरे से निपटने की तैयारी की है। रविवार को भी योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की इसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए अहम फैसले

Third party image reference
1. जो फैक्ट्रियां और संस्थान लॉक डाउन के कारण बंद है उन सभी संस्थानों को प्रत्येक कर्मचारी को वेतन देना ही होगा, कर्मचारियों को तनख्वाह दिलवाने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।
2. उत्तर प्रदेश की सरकार प्रत्येक दिहाड़ी मजदूरों को ₹1000 देगी भले ही वह मजदूर उत्तर प्रदेश के किसी भी इलाके में रहने वाला हो। अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि उन मजदूरों का पता लगाकर उन तक यह मदद पहुंचाई जाए।

Third party image reference
3. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी फैसला किया है कि श्रमिकों या गरीबों से मकान मालिक किराया ना वसूले, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी यह अपील मानवता के नाते हैं।
4. इसके साथ ही उन्होंने यह एक और बड़ा फैसला किया है कि बिजली और पानी का कनेक्शन बकाए के चलते किसी भी व्यक्ति का कनेक्शन नहीं काटा जाए इसकी बराबर आपूर्ति बनी रहे।
5. योगी आदित्यनाथ ने एक फैसला और किया है कि दिल्ली से जो भी श्रमिक और मजदूर उत्तर प्रदेश में आए हैं, उन्हें भोजन शुद्ध पानी दवा मुहैया करवाया जाए।
दोस्तों योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद आपका क्या कहना है? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
close