Home
Disclaimer
Privacy Policy
Terms Of Use
Breaking News
Home-icon
क्रिकेट
लाइफ स्टाइल
राजनितिक
इतिहास
कोरोना अपडेट
सेहत
Home
लोग बोल रहे हैं इन डिब्बों में बंद मुर्दे, कोरोना से चीन में करीब 40 हज़ार लोग मरे हैं, लेकिन जब सामने आई सच्चाई तो हर कोई रह गया दंग
लोग बोल रहे हैं इन डिब्बों में बंद मुर्दे, कोरोना से चीन में करीब 40 हज़ार लोग मरे हैं, लेकिन जब सामने आई सच्चाई तो हर कोई रह गया दंग
ई माने या न माने चीन तो यही कह रहा है। लेकिन अब जब वुहान शहर खुला और मरने वालों के परिजन अस्थियाँ लेने पहुंचे तो नजारा कुछ और ही था।
चीन जिस बात को छिपा रहा था, उसकी पोल खुलने लगी है। एक रिपोर्ट के अनुसार अनुमानित मृत्यु से कई गुना अधिक अस्थियां मृतकों के परिजनों को सौंपे गए हैं। अस्थियों को लेने के लिए लोगों को 5-5 घंटे इंतज़ार करना पड़ा तब जाकर उन्हें उनके मृत परिजनों के शव की अस्थियाँ मिलीं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद चीन दोबारा संदेह के घेरे में आ गया है। दरअसल, 27 मार्च को आधिकारिक चीनी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बीमारी से 2,535 मरने के साथ 50,006 लोग वुहान में Covid-19 वायरस से संक्रमित थे। हालांकि, चीन की एक आउटलेट Caixin की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं। इस हफ्ते हुबेई राजधानी में शवगृहों को वापस खोला गया, तो महामारी के दौरान खोए हुए अपने प्रियजनों के अवशेष प्राप्त करने के लिए लोगों को पांच घंटे तक लाइन में इंतजार करना पड़ा।
Caixin द्वारा प्रकाशित एक तस्वीर में दिखाया गया है कि Hankou शवगृह में 2,500 कलशों से भरा एक ट्रक आया। इस रिपोर्ट के अनुसार ड्राइवर ने बताया कि उसने एक दिन पहले ही इस शवगृह में इतनी ही अस्थियों को पहुंचाया था। एक अन्य तस्वीर में शवगृह के अंदर कलशों के ढेर दिखाई दे रहे हैं। वहाँ पर सात stack थे और प्रत्येक stack में 500 कलश मौजूद थे। अगर हम इसे जोड़ें तो यह आंकड़ा 3,500 पहुंचेगा। इस तरह से यह आंकड़ा चीन के आधिकारिक आंकड़ों से कहीं अधिक है। कहा जा रहा है कि 4 अप्रैल तक शवगृह में प्रतिदिन 500 की दर से अस्थियां वितरित किया जा जाएगा। वुहान शहर में ऐसे ही सात अन्य शव गृह हैं। यदि वे सभी एक ही कार्यक्रम से चलेंगे तब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 दिनों में 40,000 से अधिक अस्थियों को वितरित किया जाएगा। जो कि चीन की सरकारी आंकड़ा से कई गुना अधिक है।
Recent in Food
Social Plugin
Subscribe Us
Popular Posts
दोस्तों को घर बुलाकर मना रहा था बर्थडे पार्टी, पुलिस ने समझाया तो झाडऩे लगे रौब, फिर पुलिस ने जो किया जानकर रह जाओगे हैरान
March 30, 2020
परिवार के साथ पैदल जा रहे थे घर लेकिन क्या पता था कि रास्ते मे ही छूट जाएगा साथ, दो छोटे छोटे बच्चो को छोडकर चला गया एक पिता
March 30, 2020
कोरोना से “जंग” से डरकर भागा बिहार का अधिकारी, कहा, "जो करना है कर लीजिए" और फिर जो हुआ वो जानकर रह जाओगे दंग
March 31, 2020