Breaking News

कोरोना के डर से घर के बजाय खेत में रहते हैं ये 3 लड़के, वहीं करते हैं भोजन, सोते भी वहीं है, गाव वालों को बचाने के लिए अपनाया ये तरीका

रायबिड़पुरा के संतोष साईखेडिय़ा, मनीष ठोमरिया, संतोष मंडलोई रविवार को गांव पहुंचे। तीनों घर नहीं गए और खुद को ग्रामीणों से दूर रखा। वो जानते हैं कि कहीं हम हमारे अपनों को ही संक्रमित न कर दें। हालांकि तीनों को सर्दी, खंासी या कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं है, मगर फिर कम से कम 10 दिनों वह तीनों अपनों से खुद को दूर रखने में सबकी भलाई मानते हैं।

किसी ने नहीं रोका प्रवेश, खुद लिया निर्णय

युवकों ने बताया गांव या परिवार वालों ने इनको गांव में प्रवेश से नहीं रोका। लेकिन एहतियातन उन तीनों ने अपने आपको एकांत में रखा है, ताकि परिवार व ग्रामीण सुरक्षित रह सके। इन युवाओं ने अपने परिवारों को पहले ही गांव में भेज दिया था।

वहीं करते हैं भोजन, सोते भी वहीं है

युवकों ने बताया वह अभी खलिहान में ही सोते और वहीं भोजन करते हैं। युवाओं ने जनता से भी आग्रह किया है कि वह जागरूकता दिखाएं। यदि बाहर से आए हैं तो परिवार व बस्ती से दूर रहें। खुद को आयसोलेट करें, तभी हम कोरोना जैसी महामारी से लडऩे में कामयाब होंगे।
close