Breaking News

सलमान खान ने किया बोलती बंद, 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की करेंगे मदद, मांगे सभी के बैंक अकाउंट डीटेल्स

फेडरेशन के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने बताया कि सलमान खान के आदेश के बाद ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ ने कामगारों की मदद के लिये हमारे संगठन से संपर्क किया है। पीटीआई को जानकारी देते हुए बी एन तिवारी ने बताया कि, ”सलमान का ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ दैनिक कामगारों की मदद के लिये आगे आया है। उन्होंने तीन दिन पहले हमसे संपर्क किया था। हमारे पास पांच लाख कामगार हैं, जिनमें से 25 हजार कामगारों को वित्तीय मदद की सख्त जरूरत है।

बीइंग ह्यूमन ने कहा है कि वह इन कामगारों की देखभाल खुद करेगा। उन्होंने इन 25 हजार कामगारों के बैंक खातों की जानकारी मांगी है क्योंकि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचे।” इसके अलावा इसी हफ्ते की शुरुआत में करण जौहर, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नितेश तिवारी, तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना, किआरा आडवाणी समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिये हाथ बढ़ा चुके है।
close