दोस्तों कोरोनावायरस पूरी दुनिया में इस समय कहर मचा रहा है। उसी वजह से भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया। इस लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। अब लोगों को सरकार घरों में जरूरत का सामान पहुंचा रही है। यही नहीं इस दौर में अब कई बड़े लोग भी शामिल हुए हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया है। तो आइए तेखते है किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा पैसा दान किया है।
Third party image reference
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा समय में पूर्वी दिल्ली के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए. इस जंग में सबसे ज्यादा आर्थिक मदद करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गौतम गंभीर ने 1 करोड़ रुपए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए दे रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कोरोना वायरस के लिए 50 लाख रुपए का दान किया था। गौतम गंभरी ने इसके अलावा अपनी 1 महीने की सैलरी भी केंद्रीय राहत कोष में देने का वादा किया हैं।
Third party image reference
ऐसे में गौतम गंभीर ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि इस समय देश के सभी संसाधनों को कोरोनावा यरस से लड़ने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। गंभीर ने कहा राहत प्रयासों की दिशा में मैंने मेरे सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए जारी किया है। इसके साथ ही मैं अपने 1 महीने का सैलरी भी केंद्रीय राहत कोष में दे रहा हूं। यह समय है हम सबको मिलकर एक साथ खड़ा रहने का।
Third party image reference
दोस्तों भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना पीड़ितों को 50 लाख रुपये की धन राशि दान की है प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये देने का फैसला किया है। वह दोनों में योगदान देना चाहते हैं. इसलिए सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख तो मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 25 लाख रुपये दान किए. बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गरीबों को 50 लाख रुपये के वितरण की घोषणा की है।
Third party image reference
दोस्तों क्या विराट कोहली गौतम गंभीर से भी ज्यादा दान दे सकते हैं, आप कॉमेंट करके जरूर बताएं




