पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, 11 की हालत नाजुक है 28 मरीज ठीक हो चुके हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदर ने ट्वीट कर बताया कि प्रांतीय सरकार ने कोरोना वायरस के मरीज़ों की पहचान करने के लिए लोगों की जांच करने की गति को बढ़ा दिया है. उन्होंने बताया कि पंजाब में अब तक 13,380 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है. इससे पहले दिन में चीन से राहत सामग्री लेकर पाकिस्तान वायुसेना का एक विमान इस्लामाबाद हवाई अड्डे पहुंचा. चीन से एक विशेष विमान आठ चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम राहत सामग्री लेकर शनिवार को यहां पहुंचा था. यह टीम कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने में पाकिस्तान की मदद करने के लिए यहां आई है.
