Third party image reference
कोरोना से पूरी दुनिया त्रस्त है। चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. इस संकट की घड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से PM-Cares Fund में अपना सहयोग देने की बात कही थी।
तो संकट की इस घड़ी में देश उद्योगपति इस मुश्किल समय में अपना सहयोग कर रहे हैं। टाटा ग्रुप ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 1500 करोड़ रुपये दान किए है। इसमें टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपये का फंड दिया है और टाटा सन्स ने भी 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड दिया है।
वंही बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस बात पर सबसे पहले अमल किया। उन्होंने बिना सोचे सीधे 25 करोड़ रूपये की सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कोरोना के खिलाफ जंग में किसी अभिनेता द्वारा अभी तक इतनी बड़ी रकम राहत कोष में नहीं दी गई है।
Third party image reference
रतन टाटा ने अपने ट्वीट में कहा है कि- COVID 19 संकट सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है, जिसका हमारी पीढ़ी सामना करेगी। टाटा ट्रस्ट और टाटा ग्रुप की कंपनियां पहले भी देश की जरूरतों के लिए आगे आई हैं। इस समय इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।
रतन टाटा ने भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इस फंड का इस्तेमाल फ्रंटलाइन में काम कर रहे मेडिकल कर्मियों के लिए चिकित्सा, रेसपिरेटरी सिस्टम(respiratory systems), टेस्टिंग किट और जो लोग वायरस से संक्रमित हैं, उनके लिए इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए होगा। ग्रुप ने यह भी कहा है कि वह स्वास्थ्य कर्मियों और आम लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए ट्रेनिंग देगा।
रतन टाटा की घोषणा के बाद टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 1000 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है।
रिलायंस फाउंडेशन ने भी किया दान
Third party image reference
लगे हाथ रिलायंस फाउंडेशन ने सेवेन हिल्स अस्पताल में 100 बेड का COVID-19 अस्पताल बना दिया है। कंपनी की तरफ से हेल्थ वर्कर्स के लिए मास्क, प्रोटेक्टिव सूट वितरण भी हो रहा है। रिलायंस ने महाराष्ट्र CM रिलीफ फंड में 5 करोड़ रुपये दिए हैं।



