इस पर डीसीपी विमल सिंह, इंस्पेक्टर लखन खटाना और सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने अपार्टमेंट में दबिश दी और 1080 पौधे जब्त कर वहां खेती कर रहे एलोन मोली को गिरफ्तार किया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मोली ने यहां किराए पर जगह ले रखी थी। पुलिस अब अपार्टमेंट के मालिक से भी पूछताछ करेगी।
जयपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि मोली ने 600 डॉलर का अमेरिका से ऑनलाइन बीज और खाद ऑनलाइन मंगवाया था। पौधों के लिए गमले लगा रखे थे। प्रत्येक गमले पर सोलर लाइट और ड्रीप लगा रही थी, जो फुल ऑटोमेटिक संचालित थी। आरोपी शहर के भांकरोटा व राजापार्क में दो फ्लैट 37 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर ले रखे हैं। राजापार्क वाले फ्लैट में खुद रहता है। सोसायटी के लोगों को ग्रीन हाउस बताता था और ये भी बताया कि में इजरायल का कृषि वैज्ञानिक हूं और पौधों पर रिसर्च कर रहा हूं।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि गांजा तैयार होने के बाद आरोपी 10-10 ग्राम के पैकेट बनाकर बेचता था। पुलिस ने वहां से इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मिला है। आरोपी 2004 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था। फिर फर्नीचर का काम करने लगा। आखिरी बार दिसम्बर में आया था और वर्तमान में गांजे की खेती करता पकड़ा गया।

