Breaking News

यहां पर व्यापारियों ने दिखाई एकता, 12 बजे तक खोली दुकानें, बाद में पसर गया पूरा सन्नाटा....

लॉक डाउन के बावजूद सब्जी मण्डी व धान मण्डी चौराहे पर लगने वाले फल एवं सब्जी ठेला विके्रताओं को वार्ड के अनुसार गली-गली भेजने का निर्णय शुक्रवार को सफल साबित रहा। नगर पालिका मण्डल देवली ने गुरुवार को सभी फल व सब्जी विके्रताओं को गली-गली भेजने की योजना बनाइ थी, जो कही हद तक सफल रही।
इस दौरान करीब 100 से अधिक ठेले अलग-अलग गलियों में जाने से जहां लोगों को फल व सब्जी मिलने की सुविधा हुई। इधर, प्रशासन व सरकार के आदेश के बावजूद शहर के किराना व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक ही दुकान खोली। हालाकि इससे पहले गुरुवार को व्यापार महासंघ ने अधिशाषी अधिकारी देवली का पत्र लिखकर 12 बजे तक दुकाने खोलने का निर्णय बताया था। इसके बाद नगर पालिका मण्डल ने भी इस समय पर सहमति दे डाली। दोपहर 12 बजे तक दुकाने बंद होने से लोग घरों में चले गए तथा बाजारों में सन्नाटा पसर गया।
close