आपको बता दें कि करोड़ों की संपत्ति वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी ने अभी तक मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया, दूसरी तरफ अर्शिया ने तारीफ के योग्य काम किया है। अर्शिया ने इतनी कम उम्र में देश के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए बड़ा काम किया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट कर अर्शिया को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मैं त्रिपुरा की इस चेस मास्टर अर्शिया दास को उनके 10000 रुपए के दान के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग के दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष में यह योगदान दिया है।

