वर्कशॉप में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मिठाई व नमकीन बना रहे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मिठाई व नमकीन पन्ना व तृप्ति रेस्टोरेंट के लिए तैयार किया जा रहा है। भ_ी के नजदीक रखे जरीकेन को देख पुलिस ने मिट्टी तेल की जमाखोरी और कालाबाजारी की शंका पर पूछताछ शुरू की। मजदूरों ने पुराना स्टाक बताया। वर्कशॉप का संचालक भी इतनी मात्रा में मिट्टी तेल कहां से लाए पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगा। इसके बाद पुलिस ने मिट्टी तेल से भरे जेरीकेन को जब्त किया।
लॉकडाउन के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आदेश है। इसके बाद भी यहां मिठाईयां व नमकीन बनाने का काम करवाया जा रहा था। पुलिस ने नगर पालिक निगम के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने 1000 रुपए जुर्माना काटा और वर्कशॉप को बंद रखने का आदेश दिया। नगर अधिकारियों ने पहले भी स्टेशनरोड स्थित तृप्ति रेस्टोरेंट में चालानी कार्रवाई की थी। लॉकडाउन के बाद भी दुकान खुली रखने और व्यापारी संगठन की बात नहीं मानने पर व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों ने शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने स्टेशन रोड स्थिति रेस्टोरेंट खोले जाने पर संचालक को फटकार लगाई और दुकान को बंद की थी।

