लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए चौथी कक्षा के 10 साल के सूर्य में कमाल की प्रतिभा है. सूर्य अपनी इस प्रतिभा का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए घोषित लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कर रहे हैं.

10 साल के सूर्य लोगों को जागरूक करने के लिए रोजाना 1 पेंटिंग बनाते हैं, जिसमें कोरोना संक्रमण को लेकर घोषित लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए वह लोगों से पुलिस को सहयोग करने की बात कहते हैं. अपनी पेंटिंग में वह लोगों से घर से बाहर न निकलने के लिए संदेश भी लिखते हैं. सूर्य के पिता जयदेव उसकी ये पेंटिंग सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. इन पेंटिंग्स को सोशल मीडिया पर लोगों की खूब वाहवाही मिल रही है.
पेंटिंग को लेकर सूर्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए घोषित लॉकडाउन के बाद भी लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. वहीं बच्चे भी घरों में बैठे बोर हो रहे हैं. इन हालातों के बीच उनके मन में ये विचार आया कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए की लोग जागरूक होकर लॉकडाउन का पालन करें और उनके हमउम्र बच्चे भी इससे प्रेरित हों. सूर्य, 25 मार्च से रोजाना 1 पेंटिंग बनाते हैं और फिर ये सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती है.
Loading...
